नए बीज कानून के विरोध में उतरे खाद और बीज डीलर्स
लोकेशन – प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश ब्यूरो रिपोर्ट – BNT प्रतापगढ़ में एग्रो इनपुट डीलर्स एसोसिएशन की एक महत्वपूर्ण बैठक चिलबिला स्थित राधे पैलेस में देर शाम संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजकुमार मिश्रा ने की जबकि संचालन उपाध्यक्ष मोहम्मद अख्तर राईन ने किया।

बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक राजेंद्र मौर्य के प्रतिनिधि अरुण कुमार मौर्य को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में डीलर्स ने नए बीज कानून और सरकारी नीतियों से उत्पन्न समस्याओं को सामने रखा।
जिला अध्यक्ष ने कहा कि प्राइवेट दुकानों के हिस्से की 60 फीसदी यूरिया पीएससी को जाने से किसान और व्यापारी दोनों परेशान हैं। फुटकर व्यापारियों के जीवनयापन पर संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने मांग की कि संपूर्ण सप्लाई प्राइवेट व्यवसायियों को ही मिले।
उपाध्यक्ष मोहम्मद अख्तर राईन ने कहा कि रोज बदलते नियमों और प्रशासनिक कार्यशैली की वजह से फुटकर व्यापारियों में भय का वातावरण है। पीओएस मशीन की आईडी बार-बार लॉक होने और सर्वर डाउन रहने से भी व्यापारी परेशान हैं। उन्होंने इस समस्या के समाधान की मांग की।
बैठक में यह भी कहा गया कि सरकार फुटकर व्यापारियों के लिए खरीद रेट तय नहीं करती, जबकि वितरण रेट निर्धारित है। इससे फुटकर विक्रेता दोहरी मार झेल रहे हैं और इसका सीधा असर किसानों पर पड़ रहा है। व्यापारियों ने मांग की कि पीओएस सिस्टम को अपडेट किया जाए और किसानों की खरीद का पूरा विवरण स्पष्ट रूप से दिखे।
इस मौके पर पंकज सिंह, राजेश कुमार, भरत लाल, बृजेश कुमार, केके तिवारी, आदर्श सिंह, महमूद, संतोष कुमार, दीपक मौर्य, जवाहर मौर्य समेत बड़ी संख्या में डीलर्स मौजूद रहे।