'नेचुरल बर्थ' बोलने पर ट्रोल हुईं Richa Chadha, एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स को दिया ऐसा करारा जवाब

Jul 18, 2025 - 00:12
 0  3
'नेचुरल बर्थ' बोलने पर ट्रोल हुईं Richa Chadha, एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स को दिया ऐसा करारा जवाब

Richa Chadha On Natural Birth: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा इन दिनों अपने मदरहुड जर्नी को पूरी तरह से एंजॉय कर रही हैं. वहीं 16 जुलाई को उनकी बेटी ज़ुनेयरा एक साल की हो गई. इस खास मौके पर ऋचा ने एक इमोशनल रील सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसमें उनकी प्रेग्नेंसी से लेकर मां बनने तक के खूबसूरत पल शामिल थे. हालांकि, इस जश्न को कुछ ट्रोल्स ने विवाद का रूप दे दिया. चलिए हम आपको बताते हैं आखिर क्या है पूरा मामला?

‘नेचुरल बर्थ’ शब्द को लेकर उठे सवाल

ऐसे में अब ऋचा के इस पोस्ट की जहां कई फैंस सराहा कर रहे हैं तो, वहीं कुछ यूजर्स ने 'नेचुरल बर्थ' शब्द पर आपत्ति जताई. एक यूजर ने लिखा, 'हर बर्थ नेचुरल ही होती है, आजकल साइंस की मदद से डिलीवरी होती है.' इस पर ऋचा ने करारा जवाब देते हुए कहा, 'अगर मैं 'नॉर्मल डिलीवरी' कहती तब भी आप कुछ न कुछ कहते.'

वहीं जब एक अन्य यूजर ने सलाह दी कि उन्हें 'वेजाइनल डिलीवरी' कहना चाहिए, तो ऋचा ने साफ शब्दों में जवाब दिया, 'अगर मैं वेजाइनल डिलीवरी नहीं कहना चाहती तो? ये मेरी पोस्ट है, मेरी बॉडी, मेरी वजाइना और मेरा बच्चा. फेमिनिज़्म ने मुझे सिखाया है कि मैं अपने शब्द खुद चुन सकती हूं.' वहीं इसके बाद में ऋचा ने अपने पोस्ट का कमेंट सेक्शन हटा दिया, लेकिन ये साफ कर दिया कि उन्हें अपने शब्दों पर कोई पछतावा नहीं है.