विधायक प्रतिनिधि सीताराम सैनी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया
कुरवाई। शुक्रवार को कुरवाई विधायक प्रतिनिधि एवं शासकीय महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष सीताराम सैनी का जन्मदिन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नगर एवं क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
दिन की शुरुआत शासकीय महाविद्यालय कुरवाई में आयोजित सम्मान समारोह एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम से हुई। सुबह की ठंडी हवा में पौधारोपण के साथ जन्मदिन की शुरुआत एक संदेश देती प्रतीत हो रही थी — "प्रकृति को बचाओ, जीवन को सजाओ।" इस कार्यक्रम में कॉलेज स्टाफ, छात्र-छात्राएं एवं जनप्रतिनिधियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
कॉलेज प्राचार्य ने सीताराम सैनी के जनसेवा में योगदान की सराहना करते हुए कहा, “सैनी जी का जीवन सादगी और सेवा का प्रतीक है। वे युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं।” वृक्षारोपण के दौरान लगाए गए पौधों पर सैनी जी के नाम की पट्टिकाएं भी लगाई गईं।
इसके बाद नगर के प्रतिष्ठित समाजसेवी सरवर पटेल एवं अनवर पटेल द्वारा पटेल लैंडमार्क पर केक काटा गया। इस अवसर पर स्थानीय युवाओं और गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही। युवाओं ने ढोल-नगाड़ों और पुष्पवर्षा के साथ उनका स्वागत किया।
देर शाम भाजपा कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में विधानसभा कार्यालय पहुंचकर जन्मोत्सव मनाया। सजीव मंच, रंगीन रोशनी और जोरदार तालियों के बीच सीताराम सैनी का स्वागत किया गया। इस अवसर पर कुरवाई विधायक हरि सिंह सप्रे भी मौजूद रहे।
विधायक सप्रे ने अपने उद्बोधन में कहा – “बचपन के यार का जन्मदिन हो और यार ना हो, ऐसा हो ही नहीं सकता।” उनकी इस टिप्पणी पर उपस्थित लोगों में मुस्कान फैल गई।
उन्होंने यह भी बताया कि सीताराम सैनी उनके बचपन के मित्र एवं सबसे करीबी सहयोगियों में से एक हैं, जिन्होंने हर परिस्थिति में साथ निभाया है। “चाहे चुनावी मंच हो या आपदा की घड़ी, सैनी जी ने हमेशा जनता और संगठन के बीच एक मजबूत कड़ी का कार्य किया है।”
नगर के अन्य स्थानों पर भी छोटे-बड़े कार्यक्रमों की श्रृंखला जारी रही। पार्षद इलियास मोहम्मद ने भी अपने कार्यालय पर केक काटकर जन्मदिन मनाया और कहा, “सीताराम जी का जनसेवा भाव हम सभी को प्रेरणा देता है।”
इस पूरे दिन के आयोजनों ने यह स्पष्ट कर दिया कि सीताराम सैनी न केवल एक राजनीतिक प्रतिनिधि हैं, बल्कि जनमानस के दिलों में एक सम्मानित स्थान रखते हैं।