UAE का गोल्डन वीजा पाना हुआ आसान, अब इतने रुपये खर्च कर दुबई में बस सकता है कोई भी भारतीय
UAE Golden Visa: अगर आप भी दुबई में नौकरी करना चाहते हैं या फिर वहां जाकर बसना चाहते हैं तो आपके लिए ये बहुत जरूरी खबर है. क्योंकि, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने भारतीयों के लिए वीजा देने की प्रक्रिया को पहले से ज्यादा आसान कर दिया है. दरअसल, यूएई भारतीयों के लिए न्यू गोल्डन वीजा स्कीम लेकर आया है. जिसके तहत भारतीय प्रोफेशनल्स के लिए वीजा लेना आसान हो जाएगा.संयुक्त अरब अमीरात सरकार द्वारा वीजा नियमों में बदलाव करने से बड़े निवेशकों और बिजनेसमैन के साथ ही नर्स, शिक्षक, प्रोफेसर, डिजिटल कंटेंट क्रिएटर, ई-स्पोर्ट्स प्रोफेशनल्स, याच मालिक या मैरीटाइम एक्सपर्ट्स को भी आसानी से वीजा मिल जाएगा. नए नियमों में 15 साल से अधिक अनुभव वाली नर्सों को इस वीजा में शामिल किया गया है. बता दें कि यूएई का गोल्डन वीजा ऐसा वीजा है जिससे यूएई में जिंदगी भर रहने की परमिशन मिल जाती है और उन्हें अपना वीजा बार-बार रीन्यू नहीं कराना पड़ता.अब इतने रुपये में मिलेगा भारतीयों के लिए गोल्डन वीजा संयुक्त अरब अमीरात सरकार ने अपने नए वीजा मॉडल के पायलट प्रोजेक्स में भारतीयों को भी शामिल किया है. रॉयार्ड ग्रुप भारत में यह प्रक्रिया चला रहा है. इस ग्रुप का काम आवेदनों वेरिफाई कर सरकार के पास भेजना है. इस प्रोजेक्ट के तहत कोई भी भारतीय एक लाख यूएई दिरहम यानी 23.30 लाख रुपये फीस चुकानी होगी. उसके बाद आपको लाइफटाइम गोल्डन वीजा मिल जाएगा. रयाद ग्रुप करेगा आवेदन की जांच यूएई किसी भी भारतीय को न्यू गोल्डन वीजा देने से पहले उसके बैकग्राउंट को चेक करेंगे. जिसकी जिम्मेदारी रयान ग्रुप को दी गई है. जो आवेदनकर्ता के क्रिमिनल रिकॉर्ड, मनी लॉन्ड्रिंग स्टेटस के अलावा सोशल मीडिया गतिविधियों को चेक करेगा. इसके बाद इस बात का भी पता लगाया जाएगा कि आवेदनकर्ता यूएई की अर्थव्यवस्था में किस प्रकार से योगदान दे सकता है. रयान ग्रुप अगर आपकी पात्रता को सही पाता है तो आपके आवेदन को संयुक्त अरब अमीरात की सरकार के पास भेजा जाएगा. रयान ग्रुप का मानना है कि अगले तीन महीनों में पांच हजार से ज्यादा भारतीय इस वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं. कैसे करें सकते हैं गोल्डन वीजा के लिए आवेदन अगर आप भी संयुक्त अरब अमीरात के गोल्डन वीजा के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो वन वास्को सेंटर्स की आधिकारिक वेबसाइट www.onevasco.com या वीएफएस की ग्रोबल वेबसाइट www.vfsglobal.com पर जाएं. यहां दिए गए नियमों का पालन करते हुए अपना आवेदन पूरा करें.इसके अलावा आप https://icp.gov.ae/en/ से भी गोल्डन वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही रयान ग्रुप के रजिस्टर्ड ऑफिस के माध्यम से भी किया जा सकता है. ये होंगे न्यू गोल्डन वीजा से फायदे गोल्डन वीजा धारकों को परिवार को साथ लाने की छूट होगी. साथ ही वे यूएई में ड्राइवर और घरेलू स्टाफ रखने सकेंगे. इसके अलावा वे यूएई में कोई भी पेशेवर कार्य या बिजनेस कर सकेंगे. इस गोल्डन वीजा के लिए भारतीयों को प्राथमिकता दी जाएगी.
/newsnation/media/media_files/2025/07/07/dubai-golden-visa-rules-2025-07-07-14-54-41.jpg)