सघन जागरूकता अभियान के तहत एचआईवी/एड्स से बचाव की दी गई जानकारी
मंदसौर। कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग के मार्गदर्शन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.एस. चौहान तथा एचआईवी/एड्स नोडल अधिकारी डॉ. निशांत शर्मा के निर्देशन में जिले के ग्राम नाहरगढ़ एवं सुवासरा ब्लॉक सीतामऊ में 12 अगस्त 2025 से 12 अक्टूबर 2025 तक सघन एचआईवी/एड्स जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा ग्रामीणों को एड्स के कारणों और बचाव के उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। स्वास्थ्य कार्यकर्ता जगदीश खींची ने बताया कि एचआईवी/एड्स का संक्रमण असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित सुई/सिरिंज का उपयोग, संक्रमित रक्त चढ़ाने तथा संक्रमित गर्भवती मां से शिशु तक पहुँच सकता है। उन्होंने कहा कि बचाव के लिए यौन संबंधों के दौरान हमेशा कंडोम का प्रयोग करना, केवल लाइसेंस प्राप्त ब्लड बैंक से जांचित रक्त लेना और डिस्पोजेबल सुई-सिरिंज का उपयोग करना आवश्यक है। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि यह बीमारी हाथ मिलाने, साथ भोजन करने, खाँसने-छींकने या मच्छर के काटने से नहीं फैलती है। यह अभियान राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन एवं भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में संचालित किया जा रहा है। जागरूकता कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण व स्थानीय गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग से डॉ. जगदीश गहलोत, डॉ. शकील मंसूरी, बंटी दायमा, डॉ. बृजपाल सिंह परिहार, डॉ. अजय पाटीदार, मुकेश वर्मा सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने इस मौके पर शपथ ली कि वे समाज में एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूकता फैलाएंगे और अभियान को सफल बनाएंगे।
