अवैध मादक पदार्थ से भरा वाहन कुएं में गिरा

प्रतापगढ़। रठांजना थाना क्षेत्र के थड़ा गांव के समीप पिपलियामंडी-थड़ा मार्ग पर शुक्रवार शाम करीब 5 बजे एक चार पहिया वाहन बिना मुंडेर वाले कुएं में गिर गया।

Aug 23, 2025 - 02:37
 0  188
अवैध मादक पदार्थ से भरा वाहन कुएं में गिरा

रिपोर्टर: प्रवीण सिंह चुंडावत | लोकेशन: प्रतापगढ़, राजस्थान

प्रतापगढ़। रठांजना थाना क्षेत्र के थड़ा गांव के समीप पिपलियामंडी-थड़ा मार्ग पर शुक्रवार शाम करीब 5 बजे एक चार पहिया वाहन बिना मुंडेर वाले कुएं में गिर गया।

सूत्रों के अनुसार वाहन में अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा भरा हुआ था। घटना की सूचना मिलते ही रठांजना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और JCB की मदद से डोडाचूरा से भरे कुछ कट्टे कुएं से बाहर निकाले।

वाहन को बाहर निकालने की कार्रवाई शुरू कर दी गई, लेकिन कुएं में पानी भरे होने के कारण कठिनाई आ रही है। पुलिस टीम पहले पानी बाहर निकालने का प्रयास कर रही है।

घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। पुलिस वाहन को बाहर निकालने के बाद ही यह स्पष्ट कर पाएगी कि उसमें कितना डोडाचूरा भरा है और वाहन में कोई व्यक्ति सवार था या नहीं।

पुलिस ने पानी के अंदर चलने वाले कैमरे की मदद से भी देखने का प्रयास किया, लेकिन पानी की गंदगी के कारण कुछ स्पष्ट दिखाई नहीं दिया। फिलहाल चार मोटर पंप लगाकर पानी खाली करने की कवायद जारी है।

रात 11 बजे तक कुएं के अंदर कौन सा वाहन है और उसमें कोई व्यक्ति फंसा है या नहीं, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई थी।