"पंचायतीराज मंत्रालयिक कर्मचारी संगठन ने विभिन्न मांगों को लेकर विकास अधिकारी को सौंपा ज्ञापन"

📍लोकेशन – प्रतापगढ़, राजस्थान 📰 संवाददाता – प्रवीण सिंह चुंडावत

Aug 6, 2025 - 14:58
 0  33
"पंचायतीराज मंत्रालयिक कर्मचारी संगठन ने विभिन्न मांगों को लेकर विकास अधिकारी को सौंपा ज्ञापन"

जिला प्रतापगढ़ की धमोत्तर ब्लॉक में पंचायतीराज मंत्रालयिक कर्मचारी संगठन द्वारा प्रदेशव्यापी आह्वान के तहत विकास अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया।

इस अवसर पर संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष रामचंद्र मीणा ने बताया कि वर्ष 2013 की कनिष्ठ लिपिक भर्ती को लेकर बार-बार जांच की जा रही है, जबकि ये शिकायतें बिना नाम और पते के प्राप्त हुई हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि यह प्रक्रिया कर्मचारियों को अनावश्यक रूप से परेशान करने के लिए की जा रही है। संगठन ने इस आदेश को तत्काल वापस लेने की मांग की है।

इसके साथ ही, संगठन के प्रदेशाध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों के खिलाफ की गई दमनात्मक कार्यवाही को भी वापस लेने की मांग ज्ञापन के माध्यम से की गई है।

ज्ञापन में मंत्रालयिक कर्मचारियों के कैडर रिव्यू, स्पष्ट कार्य विभाजन, और कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता पर बल दिया गया है।

5 अगस्त 2025 से संगठन ने "पुकार–2025" नामक विविध ध्यानाकर्षण कार्यक्रमों की शुरुआत करने की सूचना भी दी है, जिनका उद्देश्य विभागीय अनदेखी के खिलाफ आवाज़ उठाना है।

इस दौरान कर्मचारियों ने विभाग के प्रति आक्रोश जाहिर करते हुए एकजुटता का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में ब्लॉक के सभी मंत्रालयिक कर्मचारी मौजूद रहे।