IND vs ENG: आखिर क्यों इतना डरावनी होती है मैनचेस्टर का पिच? यहां का सबसे बड़ा चेज स्कोर देख हो जाएंगे हैरान

India vs England 4th Test Manchester: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैंचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में खेला जाएगा. 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से पीछे है.ऐसे में शुभमन गिल एंड कंपनी के लिए सीरीज बचाने का ये आखिरी मौका है. हालांकि टीम इंडिया के लिए यह मैच को जीतना आसान नहीं होगा, क्योंकि मैनचेस्टर की पिच पर भारतीय बल्लेबाजों के लिए काफी अनलकी रही है. चलिए जानते हैं कि चौथे टेस्ट मैच में ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान की पिच का मिजाज कैसा हो सकता है. मैंचेस्टर के पिच पर बल्लेबाज या गेंदबाज किसको मिलेगा फायदा? मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर टीमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने पसंद करती हैं, क्योंकि शुरू में यहां बल्लेबाजी करना आसान होता है. हालांकि यहां गेंदबाजी में अच्छा पेस और बाउंस मिलता है. इस वजह से मैच के शुरुआती सेशन में पिच से तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिल सकती है. हालांकि इसके बाद जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है पिच से बल्लेबाजों को मदद मिलने लगती है. इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया की टीम एक पारी में 656 रनों का स्कोर बना चुकी है. मैंचेस्टर के मैदान पर सबसे बड़ा रन चेज क्या है? वहीं मैच के चौथे या पांचवे इस मैदान पर स्पिनर भी हावी हो जाते हैं. ऐसे में यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना इसलिए अच्छा होता है, क्योंकि यहां चौथी पारी में रन चेज करना बहुत मुश्किल हो जाता है. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर अब तक चेज हुआ सबसे बड़ा स्कोर 294 रन है. इससे पता लग सकता है कि इस पिच पर चौथी पारी में रन बनाना बिल्कुल भी आसान नहीं होता है. मैंचेस्टर में अब तक एक भी टेस्ट नहीं जीता भारत वहीं मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर अब तक टीम इंडिया एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत पाई है. भारत यहां कुल 9 टेस्ट मैच खेला है, जिसमें से 4 टेस्ट मैचों में हार मिली है. जबकि 5 मैच ड्रॉ रहे हैं. अब शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया पर इस रिकॉर्ड को सुधारने की चुनौती होगी.

Jul 17, 2025 - 22:55
 0  0
IND vs ENG: आखिर क्यों इतना डरावनी होती है मैनचेस्टर का पिच? यहां का सबसे बड़ा चेज स्कोर देख हो जाएंगे हैरान
sport ground