कलेक्टर की ग्राम पंचायत काजली खेड़ा में रात्रि चौपाल

प्रतापगढ़। पंचायत समिति धमोतर की ग्राम पंचायत काजली खेड़ा में कलेक्टर अंजली राजौरिया ने रात्रि चौपाल आयोजित की। ग्रामीणों ने पेयजल, बिजली, सड़क व भूमि विवाद जैसी समस्याएं रखीं। कलेक्टर ने मौके पर अधिकारियों को निर्देश दिए और कहा कि जनहित के मामलों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, समस्याओं का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित हो।

Aug 29, 2025 - 03:09
 0  17
कलेक्टर की ग्राम पंचायत काजली खेड़ा में रात्रि चौपाल

रिपोर्ट – प्रवीण सिंह चुंडावत | लोकेशन – प्रतापगढ़, राजस्थान

प्रतापगढ़। पंचायत समिति धमोतर की ग्राम पंचायत काजली खेड़ा में गुरुवार को कलेक्टर अंजली राजौरिया की ओर से रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया।

चौपाल में काजली खेड़ा सहित आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामीण अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। ग्रामीणों ने पेयजल संकट, बिजली आपूर्ति में अनियमितता, खराब सड़कों और भूमि विवादों जैसी समस्याएं कलेक्टर राजौरिया के समक्ष रखीं।

कलेक्टर ने प्रत्येक ग्रामीण की बात ध्यानपूर्वक सुनी और मौके पर मौजूद विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। कई मामलों में उन्होंने तत्काळ अधिकारियों से चर्चा कर समाधान की प्रक्रिया भी शुरू कराई।

कलेक्टर अंजली राजौरिया ने अधिकारियों को स्पष्ट संदेश दिया कि जनहित के मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।उन्होंने समयबद्ध और प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।