हरदा में करणी सेना पर लाठीचार्ज के विरोध में बाजार बंद, सर्वसमाज ने निकाली मौन रैली

संवाददाता: मोहन लाल नागले | लोकेशन: हरदा, मध्यप्रदेश हरदा में करणी सेना के कार्यकर्ताओं पर हुए पुलिस लाठीचार्ज के विरोध में रविवार को शहर का बाजार पूरी तरह बंद रहा। करणी सेना के आह्वान पर सर्वसमाज ने एकजुटता दिखाते हुए शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया। दोपहर 12:30 बजे राजपूत छात्रावास से सर्वसमाज द्वारा एक मौन रैली निकाली गई, जिसमें सभी प्रदर्शनकारियों ने अपनी भुजाओं पर काली पट्टी बांध रखी थी। रैली शहर के प्रमुख चौराहों से होते हुए शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई।

Jul 21, 2025 - 13:17
Jul 21, 2025 - 13:24
 0  7
हरदा में करणी सेना पर लाठीचार्ज के विरोध में बाजार बंद, सर्वसमाज ने निकाली मौन रैली

इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे। व्यापारियों ने भी करणी सेना को समर्थन देते हुए स्वेच्छा से अपने प्रतिष्ठान बंद रखे।

यह विरोध प्रदर्शन 2024 के "हीरा डायमंड" प्रकरण से जुड़ा है। करणी सेना ने आरोप लगाया था कि पुलिस ने ₹2 लाख लेकर एक आरोपी को संरक्षण दिया था। इस मुद्दे पर करणी सेना और पुलिस के बीच टकराव हुआ था, जिसमें जिलाध्यक्ष सुनील राजपूत सहित चार कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया था।

इस घटना के बाद से जिले में लगातार तनाव बना हुआ है। घटना के बाद करणी सेना ने नेशनल हाईवे जाम कर विरोध दर्ज कराया था, वहीं पुलिस ने 59 लोगों को हिरासत में लिया था।

रविवार को हुए इस शांतिपूर्ण बंद और रैली के माध्यम से सर्वसमाज ने करणी सेना का समर्थन किया और दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की।


प्रमुख वक्तव्य (Quotes):

अजप सिंह, सचिव, करणी सेना हरदा:
"हमारी मांग है कि दोषी पुलिसकर्मियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई हो, अन्यथा आंदोलन और तेज़ होगा।"

इन्द्रसिंह राणा, प्रदेश अध्यक्ष, क्षत्रिय करणी सेना:
"यह सिर्फ करणी सेना का मामला नहीं है, यह पूरे समाज की अस्मिता का विषय है।"

नमृता सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष, क्षत्रिय करणी सेना:
"महिलाओं की भागीदारी इस विरोध में यह दिखाती है कि यह आंदोलन अब जनआंदोलन बन चुका है।"