थाना कुरवाई पुलिस ने 08 साल से फरार स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक विदिशा के निर्देश पर अपराधियों की धरपकड़ जारी
विदिशा। थाना कुरवाई पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 08 वर्षों से फरार स्थाई वारंटी सचिन पारदी पिता रामा पारदी निवासी रूसिया थाना कुरवाई को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक श्री रोहित काशवानी के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत चौबे एवं एसडीओपी कुरवाई सुश्री रोशनी सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक आर.के. मिश्र के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई थी। टीम ने लगातार प्रयास कर आरोपी का पता लगाया और कार्रवाई को अंजाम दिया।
मामला क्या था?
गौरतलब है कि आरोपी के विरुद्ध वर्ष 2016 में अपराध क्रमांक 403/16 धारा 452, 147, 148, 323, 506 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया था। जमानत पर छूटने के बाद आरोपी न्यायालय में हाजिर नहीं हुआ, जिस पर माननीय न्यायालय द्वारा उसके खिलाफ स्थाई वारंट जारी किया गया था।
कोर्ट में पेशी
कुरवाई पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आसपास के क्षेत्रों में तलाश कर आरोपी को गिरफ्तार किया और माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया।
मुख्य भूमिका
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक आर.के. मिश्र, प्र.आर. दिव्यक्रान्ति भार्गव, आर. महेन्द्र लोधी, आर. इन्द्राज सिंह एवं सैनिक अभिषेक तिवारीकी अहम भूमिका रही।