कुरवाई विधायक हरि सिंह सप्रे ने किया साइकिल वितरण, छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की दी शुभकामनाएं

स्थान: ग्राम बरबाई, कुरवाई विधानसभा क्षेत्र, जिला विदिशा, मध्यप्रदेश

Aug 4, 2025 - 23:08
 0  2
कुरवाई विधायक हरि सिंह सप्रे ने किया साइकिल वितरण, छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की दी शुभकामनाएं

कुरवाई विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरबाई में आज शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में एक सराहनीय कदम उठाया गया। पी.एम. श्री शासकीय हाई स्कूल में आयोजित साइकिल वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कुरवाई विधायक श्री हरि सिंह सप्रे ने शिरकत की।

उन्होंने स्कूली छात्र-छात्राओं को साइकिल प्रदान करते हुए कहा, “हमारी सरकार शिक्षा के स्तर को ऊँचा उठाने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारा उद्देश्य है कि हर बच्चा बिना किसी रुकावट के शिक्षा ग्रहण कर सके।”

यह आयोजन स्कूल प्रबंधन द्वारा ग्रामीण परिवेश के विद्यार्थियों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए किया गया था। कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम् और दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसमें अतिथियों ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए।

स्कूल के प्रधानाचार्य श्री राजेश एलिया ने मंच से सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए कहा, "बच्चों को समय पर विद्यालय पहुँचाने में साइकिल एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।"

विधायक हरि सिंह सप्रे ने अपने प्रेरणादायक भाषण में कहा: "साइकिल केवल एक साधन नहीं बल्कि बच्चों के आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक मजबूत कदम है। सरकार द्वारा शुरू की गई यह योजना खासकर ग्रामीण छात्रों के लिए मील का पत्थर साबित हो रही है।"

उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा: "मेहनत और लगन से पढ़ाई करें। एक दिन आप अपने माता-पिता, गाँव और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। यही सच्ची राष्ट्र सेवा होगी।"

इस कार्यक्रम में विशिष्ट रूप से उपस्थित थे:

  • भाजपा वरिष्ठ नेता श्री सीताराम सैनी

  • मेहलुआ मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह दांगी

  • श्री गौतम राजपूत

  • श्री रामरतन सिंह राजपूत

  • श्री आदेश ठाकुर

  • विद्यालय स्टाफ, ग्रामवासी, अभिभावक व स्थानीय जनप्रतिनिधि

राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना का प्रमुख उद्देश्य ग्रामीण अंचलों में रहने वाले विद्यार्थियों को स्कूल आने-जाने में सुविधा देना है, जिससे उनकी शिक्षा बाधित न हो। साथ ही यह योजना शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने, स्कूली ड्रॉपआउट दर घटाने और विद्यार्थियों में समय की पाबंदी लाने में सहायक होगी।

कक्षा 9 की छात्रा पूजा ने कहा: "मेरे घर से स्कूल की दूरी करीब 5 किलोमीटर है। अब मुझे समय से स्कूल पहुँचना आसान होगा। धन्यवाद विधायक जी।"

कक्षा 10 के छात्र आदित्य ने कहा: "पहले मुझे पैदल स्कूल आना पड़ता था। अब मैं जल्दी आकर पढ़ाई में ध्यान दे पाऊँगा।"

स्कूल प्रांगण में विद्यार्थियों की मुस्कानें देखकर यह साफ था कि यह पहल उनके लिए किसी उत्सव से कम नहीं थी। कई बच्चों के चेहरे पर उत्साह और आभार की झलक थी। मंच पर नेताओं और स्कूल स्टाफ की उपस्थिति ने कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की।

रिपोर्टर ने गाँव के सरपंच से भी बात की, जिन्होंने कहा: "ऐसे प्रयास गाँव की प्रगति के संकेत हैं। जब शिक्षा आगे बढ़ेगी, तभी देश आगे बढ़ेगा।"

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत, देशभक्ति कविता और एक लघु नाटक प्रस्तुत किया गया, जिसका विषय था “शिक्षा का महत्व।” विद्यार्थियों की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया और कई दर्शकों की आँखों में गर्व के आँसू छलक पड़े।

कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के शिक्षक श्री जितेन्द्र द्विवेदी ने दिया। उन्होंने कहा: "हम आगे भी इस प्रकार के जन-हितैषी कार्यक्रमों का आयोजन करते रहेंगे।"

अंत में राष्ट्रीय गान के साथ समारोह का समापन हुआ।

यह आयोजन शिक्षा और सामाजिक विकास की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल है। सरकार और जनप्रतिनिधियों द्वारा मिलकर जब ऐसी योजनाएं धरातल पर लाई जाती हैं, तो उसका सीधा लाभ आमजन को मिलता है।