गरौठा में भव्य कावड़ यात्रा की तैयारी जोरों पर — एसडीएम और नगर पंचायत अध्यक्ष ने व्यवस्थाओं का किया स्थलीय निरीक्षण
लोकेशन: गरौठा संवाददाता: संजय रिछारिया

गरौठा कस्बे में 4 अगस्त, सोमवार को प्रस्तावित भव्य कावड़ यात्रा को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। यह यात्रा एरच स्थित वेतवत्री (बेतवा) नदी से शुरू होकर गरौठा के ऐतिहासिक शिव मंदिर तक जाएगी, जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है।
कावड़ यात्रा की सफलता और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आज उपजिलाधिकारी (एसडीएम) गरौठा श्री सुनील कुमार और नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ. अरुण कुमार मिश्रा ने यात्रा मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने यात्रा के मुख्य मार्गों, सड़कों की स्थिति, विद्युत व्यवस्था, साफ-सफाई और पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं की बारीकी से जांच की। नदी पार स्थित शिव मंदिर परिसर का भी जायज़ा लिया गया, जहां कावड़ियों का अंतिम पड़ाव होता है।
एसडीएम ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्व पूरी कर ली जाएं ताकि किसी भी कावड़ यात्री को असुविधा न हो। विशेष रूप से उन्होंने नदी पर बनाए गए अस्थाई मार्ग, लाइटिंग व्यवस्था और सुरक्षा प्रबंधन को दुरुस्त रखने पर ज़ोर दिया।
नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ. मिश्रा ने कहा कि नगर प्रशासन श्रद्धालुओं को हरसंभव सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध है और पूरे कस्बे में साफ-सफाई अभियान चलाया जा रहा है।
इस मौके पर गरौठा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक श्री बलिराज शाही, पुलिस प्रशासन के अन्य अधिकारी, नगर पंचायत के कर्मचारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर तैयारियों को लेकर समन्वय स्थापित करने का संकल्प लिया।
प्रशासन की इस सक्रियता से स्थानीय नागरिकों और श्रद्धालुओं में कावड़ यात्रा को लेकर उत्साह का माहौल है।